'संजू सैमसन को खिला लो वरना...', आकाश चोपड़ा ने जोड़े हाथ, देखें VIDEO

Updated: Tue, Nov 29 2022 17:18 IST
Aakash Chopra on Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जबसे डेब्यू किया है तभी से वो टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते हुए आए हैं। संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए चुना गया। पहले टी20 सीरीज का एक भी मैच उन्हें नहीं खिलाया गया इसके बाद एक वनडे खिलाने के बाद उन्हें वनडे टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

आकाश चोपड़ा ने हाथ जोड़ते हुए कहा, 'मैं कहूंगा कि कुलदीप यादव को 1 मैच खिला लो यार उमरान मलिक को तो जरूर खिलाओ। दीपक हुड्डा को भी खिलाओ लेकिन संजू सैमसन को भी खिलाने की कोशिश करो। क्योंकि अगर यहां पर भी आपने उनको मौके नहीं दिए तो फिर जब अगली बार जब जाएंगे तो क्या कहेंगे उनसे। अगली बार तो जाएंगे ही नहीं। अब जो इनका अगला वनडे आएगा वो जनवरी में आएगा।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'संजू सैमसन को अगर आपने नहीं खिलाया तो फिर आपकी बहुत आलोचना की जाएगी। आपकी काफी निंदा की जाएगी उसके लिए तैयार रहिएगा अगर आप संजू सैमसन को नहीं खिला रहे हैं। लेकिन, सवाल ये है कि अगर आप संजू सैमसन को खिलाएंगे तो दीपक हुड्डा को कैसे खिलाएंगे।'

यह भी पढ़ें: चपरासी बनने लायक तक नहीं समझते थे पिता, साधु मुरली विजय ने क्यों की DK की पत्नी से शादी

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 36 रन बनाने के बावजूद दूसरे वनडे मुकाबले से संजू सैमसन को ड्रॉप कर दिया गया था। टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा था कि उन्हें बॉलिंग में छठा ऑपशन चाहिए था इसलिए संजू सैमसन को ड्रॉप करके दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें