Roger Binny : BCCI को मिला 36वां अध्यक्ष, सौरव गांगुली की हो गई छुट्टी

Updated: Tue, Oct 18 2022 13:26 IST
Cricket Image for Roger Binny : BCCI को मिला 36वां अध्यक्ष, सौरव गांगुली की हो गई छुट्टी (Image Source: Google)

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नया अध्यक्ष मिल गया है। सौरव गांगुली के बाद भारत के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग खिलाड़ी रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का 36वां अध्यक्ष चुना गया है। अब रोजर बिन्नी ही वार्षिक आम बैठक (AGM) में बोर्ड अध्यक्ष के पद पर बैठेंगे। रोजर बिन्नी के आने से पहले और गांगुली को हटाए जाने की खबरों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोंरीं थी और गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाए जाने का अभी तक विरोध किया जा रहा है। 

जैसे ही रोजर बिन्नी का नाम सामने आया था उनका बीसीसीआई का अध्यक्ष बनना महज एक औपचारिकता थी। इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी और उसके बाद से उन्होंने भारतीय क्रिकेट की तरक्की के लिए काफी अहम योगदान दिया। ऐसी भी खबरें थी कि गांगुली अगले तीन साल तक दोबारा अध्यक्ष बने रहना चाहते थे लेकिन इस दौरान किसी ने भी उनका समर्थन नहीं किया।

Also Read: Live Cricket Scorecard

 

रोजर बिन्नी स्टुअर्ट बिन्नी के पिता हैं। रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। 67 साल के बिन्नी ने भारतीय टीम के लिए कुल 18 विकेट चटकाए थे।इसके अलावा बिन्नी भारतीय चयनकर्ता भी रह चुके हैं। रोजर बिन्नी ने भारतीय टीम के लिए अपनी तेज गेंदबाजी और कई बार बल्लेबाज़ी से अहम योगदान भी दिया।

वहीं, गांगुली को हटाए जाने के बाद राजनीतिक पार्टियों ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर अमित शाह के बेटे जय शाह अपने पद पर बने रह सकते हैं तो सौरव गांगुली ने क्या गलत किया था उन्हें किस बात की सज़ा मिली। ममता बनर्जी के इस बयान से पहले कांग्रेस ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें