IND vs SA 2nd Test: शुभमन गिल नहीं तो कौन होगा गुवाहाटी टेस्ट में India की प्लेइंग XI का हिस्सा? सुनिए क्या बोले Anil Kumble

Updated: Mon, Nov 17 2025 14:19 IST
Image Source: Google

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार, 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि अगर कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) गुवाहाटी टेस्ट से पहले फिट नहीं होते तो प्लेइंग इलेवन में कौन उनकी जगह लेगा? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने खुद इस पर अपना मत रखा है।

दरअसल, दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले का मानना है कि गुवाहाटी टेस्ट में शुभमन गिल के उपलब्ध ना होने पर 24 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते है। वो स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए बोले,  "भारत निश्चित रूप से उम्मीद कर रहा होगा कि शुभमन गिल अगले टेस्ट के लिए फिट हो जाएं। अगर वह नहीं होते हैं, तो साईं सुदर्शन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। अगर भारत छह गेंदबाजों - दो तेज गेंदबाज और चार स्पिनर - के साथ ही खेलता है, तो बाकी टीम वही रहनी चाहिए। शायद यही एकमात्र बदलाव होगा।"

गौरतलब है कि अनिल कुंबले ने ये भी कहा कि अगर शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में साईं सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना जाता तो ऐसे में कॉम्बिनेशन में देवदत्त पडिक्कल को जगह मिल सकती है। हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जोड़ने से टॉप ऑर्डर में कई अधिक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हो जाएंगे, जिससे साइमन हार्मर जैसे किसी स्पिनर को पूरे दिन गेंदबाजी करने का मौका मिल सकता है।

बात करें अगर साईं सुदर्शन के रिकॉर्ड की तो वो अब तक देश के लिए 5 टेस्ट की 9 इनिंग में 30.33 की औसत से 273 रन ठोक चुके हैं, वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम लगभग 40 की औसत से 38 मैचों की 65 इनिंग में 2562 रन दर्ज हैं। दूसरी तरफ देवदत्त पडिक्कल ने इंटरनेशनल लेवल पर अब तक 2 टेस्ट की 3 इनिंग में 30 की औसत से 90 रन बनाए हैं, वहीं उनके पास 49 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है जिसकी 82 इनिंग में उन्होंने 41.01 की औसत से 3199 रन जोड़े।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें