क्या ओलंपिक में दिखाई देगा क्रिकेट? BCCI ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब

Updated: Mon, Aug 09 2021 12:38 IST
Image Source: Google

पिछले काफी समय से क्रिकेट (Cricket) को ओलंपिक (Olympic) में शामिल किए जाने को लेकर बहस चली आ रही है लेकिन अब इस सवाल पर बीसीसीआई की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया आई है। क्रिकेट फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि बीसीसीआई ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने को लेकर तैयार है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस सबसे बड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिए बीसीसीआई अपना पूरा समर्थन देने के लिए तैयार है। अगर सब कुछ सही रहा तो 2028 के लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है। 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल किए जाने का प्रस्ताव इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के सामने रखा था। मगर तब बीसीसीआई ने इस प्रस्ताव में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई थी लेकिन अब जय शाह की मानें, तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पूरी तरह से तैयार है।

एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान शाह ने कहा, 'ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी की राय एक ही है। अगर ऐसा हुआ तो महिला और पुरुष दोनों ही टीमें ओलंपिक 2028 में खेलते हुई नजर आएंगी।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें