फंस गए साहा, नियमों को तोड़ना का लगा है आरोप, बीसीसीआई लेगी एक्शन
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा(Wriddhiman Saha) बीते कुछ समय से लगातार ही चर्चाओं में बने हुए हैं। अब ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसी खबरे सामने आ रही है कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ पर बीसीसीआई(BCCI) बड़ी कार्रवाई कर सकती है,क्योंकि उन्हें नियम 6.3 का आरोपी पाया गया है।
हाल ही में साहा ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ना चुने जाने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) और हेड कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) के साथ हुई पर्सनल बातों को सार्वजनिक किया था, जिस वज़ह से अब बीसीसीआई साहा से इस विषय पर स्पष्टीकरण मांग सकती हैं। गौरतलब है कि रिद्धिमान साहा बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंधित सूची का हिस्सा है, जिसके नियम 6.3 के अनुसार वह फंसते नज़र आ रहे हैं। बता दें कि इस नियम के अनुसार कोई भी खिलाड़ी ऐसे मामलों पर किसी भी मीडिया के सामने टिप्पणी नहीं कर सकता जो बीसीसीआई की राय में प्रतिकूल या खेल, टीम और बीसीसीआई के हित में नहीं है।
रिद्धिमान साहा के लिए बीता कुछ समय बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी को श्रीलंकाई टीम के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, जिसके बाद उन्हें एक पत्रकार ने धमकाते हुए इंटरव्यू लेने की बात कहीं। और अब बीसीसीआई उन पर निजी बातों को सार्वजनिक करने के कारण एक्शन भी ले सकती है।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बात करें अगर पत्रकार विवाद की, तो रिद्धिमान साहा ने अब तक उस पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं किया है, जिसने उन्हें धमकीभरे लहज़े में इंटरव्यू लेने की बात कहीं थी। हालांकि साहा के साथी खिलाड़ी लगातार ही उनसे पत्रकार का नाम उजागर करने की मांग कर रहे है। इसी बीच साहा ने ये साफ किया है कि अगर उनके साथ ऐसा दोबारा होता है, तो वो चुप नहीं बैठेंगे।