'अनिल ने मुझे टीम से निकाला इसलिए वह...', कुंबले पर क्रिस गेल का कटाक्ष

Updated: Sun, Dec 25 2022 11:07 IST
Chris Gayle dig at Anil Kumble

शुक्रवार को हुए आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने नीलामी के इतिहास में सबसे महंगी खरीद का रिकॉर्ड बनाते हुए इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुर्रन को 18.25 रुपये में खरीदा। पीबीकेएस ने आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले टीम मैनेजमेंट में काफी बदलाव किया। पंजाब किंग्स ने कोच अनिल कुंबले और कप्तान मयंक अग्रवाल को छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला किया। ऑक्शन के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

अनिल कुंबले उस विशेषज्ञ पैनल का हिस्सा थे जिसे Jio Cinema पर नीलामी की समीक्षा के लिए हायर किया गया था। इस दौरान अनिल कुंबले ने PBKS के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल के साथ मुलाकात की। कुंबले और गेल ने टूर्नामेंट के 2020 और 2021 सीजन में पंजाब किंग्स में एक साथ काम किया था।

रिव्यू शो के दौरान गेल ने कुंबले पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'कई बार बदकिस्मत रहे हैं। अनिल अब वहां नहीं हैं। वह इसका हिस्सा था लेकिन उन्होंने मुझे टीम से चॉप किया और निका दिया। यही वजह है कि वह अब मेरे बगल में बैठे हैं। पंजाब किंग्स ने उन्हें चोप किया और बदल दिया। तुम जानते हो कि मैं क्या कह रहा हूं? उम्मीद है, इस बार यह एक बेहतर कारण हो सकता है!'

यह भी पढ़ें: 'धोनी को कप्तान मैंने बनवाया, मैंने कैप्टेंसी का ऑफर छोड़ा तो MS कप्तान बने'

बता दें कि क्रिस गेल ने दो सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 17 मैच खेले, जिसमें 481 रन बनाए। आईपीएल में उनका सबसे अच्छा साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आया। क्रिस गेल ने 2011-2019 के बीच 9 सीज़न के लिए आरसीबी टीम का हिस्सा रहे। गेल, जो मुख्य रूप से सलामी बल्लेबाज हैं, पंजाब के लिए ज्यादातर वो नंबर 3 पर खेले। विशेष रूप से टूर्नामेंट के 2021 सीजन में बेंच पर काफी समय बिताया। गेल के रहते हुए ना तो पंजाब और ना ही आरसीबी ने आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें