पाकिस्तान के इस क्रिकेटर ने कबूली स्पॉट-फिक्सिंग की बात, कहा हां मैंने की थी फिक्सिंग

Updated: Thu, Oct 18 2018 13:07 IST
Danish Kaneria (Google Search)

दोहा, 18 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने स्वयं पर लगे स्पॉट-फिक्सिंग के आरोप को स्वीकार कर लिया है। इस आरोप में दानिश के एसेक्स टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी मेर्विन वेस्टफील्ड भी शामिल थे। 

पाकिस्तान के 37 वर्षीय पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी दानिश ने 'अल जजीरा' को दिए बयान में कहा, "मेरा नाम दानिश कनेरिया है और मैं स्वीकार करता हूं कि मैं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा 2012 में मुझ पर लगाए गए दो आरोपों को स्वीकार करता हूं।"

 ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

दानिश ने कहा, "मैंने खुद को बेहद मजबूत बनाते हुए यह फैसला लिया है, क्योंकि आप झूठ के साथ जीवन नहीं जी सकते।"

20019 में इंग्लैंड के काउंटी सीजन  स्पॉट-फिक्सिंग के मामले में दानिश को 2010 में वेस्टफील्ड के साथ गिरफ्तार किया गया था लेकिन सबूतों की कमी के कारण दोनों को छोड़ दिया गया। इतने वर्षो में दानिश इन आरोपों से स्वंय को बचाते फिर रहे थे। हालांकि, उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें