Bazball को टक्कर केवल विराट कोहली वाली टीम इंडिया ही दे सकती है

Updated: Wed, Dec 07 2022 12:12 IST
Virat Kohli (Image Source: Google)

इन दिनों इंग्लैंड के Bazball वाले अटैकिंग अप्रोच की चर्चा चल रही है। ना केवल अपने घर में बल्कि विदेशी पिचों पर भी बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम रिस्क फ्री क्रिकेट खेल रही है। पाकिस्तान को इंग्लैंड की इस नई अप्रोच के चलते अपने ही घर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। गेंदबाजों के लिए नर्क समान रावलपिंडी की पिच पर बेन स्टोक्स ने 264 रनों पर पारी को घोषित करके पाकिस्तान को 4 सेशन में जीत के लिए 343 रन बनाने का टारगेट दिया। 

Bazball के नीचे पाकिस्तान की टीम दब गई और इंग्लैंड ने मुकाबले को 64 रनों से जीत लिया। फैंस के मन में ये सवाल चल रहा है कि क्या होता अगर इतना करीबी टेस्ट मैच भारत (विराट कोहली वाली टीम इंडिया) और इंग्लैंड के बीच होता ? इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने इसपर रिएक्शन दिया है।

द डेली मेल के लिए लिखे अपने कॉलम में डेविड लॉयड ने लिखा, '90 के दशक की ऑस्ट्रेलियन टीम ऐसी ही थी और वेस्टइंडीज़ टीम के पास भी बढ़िया स्ट्रोक खेलने वाले खिलाड़ी थे। मुझे लगता है कि अब इस स्टाइल से खेलने वाली टीम इंडिया है। उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं। विराट कोहली, वो खिलाड़ी हैं जो इसको चला सकते हैं (Bazball वाली अप्रोच)।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जिन्हें IPL 2023 में खरीदार मिलना मुश्किल, 2 करोड़ है बेस प्राइज

बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में नए आयाम छुए। 5 साल से ज्यादा वक्त तक टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में रैंकिग में नंबर 1 पर रही वहीं इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक सभी बड़ी टीमों को उन्हीं के घर में हराने में कामयाबी पाई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से हारने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेंट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें