VIDEO : मिलर ने स्टेडियम के बाहर मारा छक्का, लटक गया रोहित का चेहरा
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 में शानदार वापसी करते हुए स्कोरबोर्ड पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना दिए। इस मैच में अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाजों के साथ बिल्कुल वैसा ही व्यवहार किया जैसा पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाज़ों ने अफ्रीकी गेंदबाज़ों के साथ किया था। रिले रूसो ने शतक लगाया तो वहीं, क्विंटन डी कॉक ने भी अर्द्धशतक लगाया।
हालांकि, आखिरी ओवर में डेविड मिलर ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए। अफ्रीकी पारी का आखिरी ओवर दीपक चाहर कर रहे थे लेकिन मिलर ने इस ओवर में तीन छक्कों समेत 24 रन लूट लिए। मिलर के बल्ले से इस ओवर में एक छक्का ऐसा भी निकला जो स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा। ये ओवर की चौथी गेंद थी लेकिन चाहर की ये गेंद हाई फुलटॉस बन गई और मिलर ने पूरी ताकत के साथ इसे स्टेडियम के बाहर मार दिया।
इस गेंद पर छक्का तो लगा ही साथ ही चाहर को एक अतिरिक्त गेंद डालनी पड़ी। मिलर का ये छक्का 91 मीटर दूर जाकर गिरा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। अगर इस मैच में भारत की बॉलिंग की बात करें तो अर्शदीप सिंह की कमी भारत को खलती दिखी। आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ एक बार फिर से बिखरे हुए दिखे और जमकर रन लुटवाए।
Also Read: Live Cricket Scorecard
मोहम्मद सिराज ने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवरों में 44 रन लुटवा दिए। वहीं, हर्षल पटेल हैं कि हर मैच में बेरहमी से मार खा रहे हैं। इस मैच में भी उन्हें विकेट नहीं मिला और 4 ओवरों में उन्होंने 49 रन दिए। ज़ाहिर है कि टीम इंडिया की बॉलिंग उनकी कमजोरी बनती जा रही है और अब अगर यही कहानी जारी रही तो टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की डगर काफी मुश्किल होने वाली है।