T20 World Cup: 3 गेंदबाज़ जो हर्षल पटेल से होते बेहतर ऑप्शन, जीता सकते हैं वर्ल्ड कप

Updated: Fri, Sep 30 2022 11:57 IST
Harshal Patel

हर्षल पटेल डेथ ओवर स्पेशलिस्ट कहे जाते हैं, लेकिन बीता समय हर्षल के लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा है। आलम यह है कि हर्षल ने इस साल गेंदबाज़ी करते हुए इतने छक्के खाए हैं जितने जसप्रीत बुमराह को अपने पूरे करियर ने नहीं पड़े। इस साल हर्षल को 28 छक्के पड़े हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन 3 गेंदबाज़ों के नाम जो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हर्षल पटेल से बेहतर ऑप्शन हो सकते थे।

दीपक चाहर (Deepak Chahar)

दीपक चाहर नई गेंद को हिलाने की कला रखते हैं और उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल भी किया गया है। हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम के लिए दीपक चाहर हर्षल पटेल से बेहतर विकल्प हो सकते थे।

दीपक चाहर ने बीते समय में शानदार गेंदबाज़ी की है। आईपीएल 2022 मैगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी उन पर पानी की तरह पैसे बहाने को तैयार थी। वह बैट से भी टीम को मैच जीताने का दम रखते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया कंडिशंस में उनकी हिलती गेंद बल्लेबाज़ों के लिए काल बन सकती थी।

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

शार्दुल ठाकुर ऑलराउंडर हैं। वह हर्षल पटेल से बेहतर विकल्प भी साबित हो सकते थे। वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, ऐसे में शार्दुल टीम के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते थे। हाल ही में शार्दुल ठाकुर की फॉर्म काफी बेहतर नज़र आई है। वह एक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ है, ऐसे में शार्दुल को ऑस्ट्रेलिया की हरी पिचों को ध्यान में रखकर टीम का हिस्सा बनाया जा सकता था। इससे टीम की बैटिंग भी मजूबत हो सकती थी।

टी नटराजन (T Natarajan)

Also Read: Live Cricket Scorecard

यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर टी नटराजन अपनी कला का प्रमाण आईपीएल जैसे बड़े मंच पर दे चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद सेलेक्टर्स लंबे समय से टी नटराजन के नाम पर विचार करते नज़र नहीं आए हैं। नटराजन डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं और टीम को बाएं हाथ के गेंदबाज़ के रूप में एक ऑप्शन भी देते हैं। नटराजन अगर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट किए जाते तो टीम को उनके अनुभव का भी खूब फायदा मिलता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें