दुनिया की खूबसूरत महिला क्रिकेटर एलीसे पेरी ने लाइव मैच में किया कुछ ऐसा कि हर किसी का दिल जीत लिया VIDEO

Updated: Mon, Dec 11 2017 18:55 IST

11 दिसंबर, सिडनी (CRICKETNMORE)।  महिला बीग बैश 2017-18 में खेले गए 9वें मैच में सिडनी सिक्सर्स और मेलबॉर्न स्टार्स एक दूसरे के खिलाफ मैच खेला। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स को 86 रन से जीत मिली। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 242 रन बनाए। सिडनी सिक्सर्स  के तरफ से एलीसे पेरी ने 91 रन बनाए तो वहीं कप्तान एशले गर्डनर ने 114 रन बनाए।   हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

इस मैच के दौरान एशले गर्डनर ने कुछ ऐसा किया जिसे यादकर हर क्रिकेट फैन्स काफी खुश होगा। सिडनी सिक्सर्स की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो पारी के आखिरी ओवर में एलीसे पेरी धमाकेदार बल्लेबाजी कर रही थी तभी आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर लॉग ऑन की तरफ कमाल का लंबा छक्का जमाया जो दर्शक दिर्घा में बैठे एक 10 साल के दर्शक को जा लगी।

  हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

जिसके बाद एलीसे पेरी गेम को छोड़कर उस दर्शक के पास पहुंची और ये सुनिश्चित किया कि उस शख्स को मेडिकल ट्रीटमेंट अच्छी तरह से मिले। एलीसे पेरी के इस व्यवहार को देखकर हर कोई हैरान रह गया। देखिए एलीसे पेरी का दिल जीतने वाले वीडियो►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें