राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका, इस स्टार क्रिकेटर ने IPL 2024 से बाहर होने का फैसला किया

Updated: Sat, Nov 25 2023 23:45 IST
England batter Joe Root of Rajasthan Royals opts out of IPL 2024 (Image Source: Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से नाम वापस लेने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शनिवार (25 नवंबर) को इसकी जानकारी दी। राजस्थान रॉयल्स ने जो रूट को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। पहली बार वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने थे। उन्होंने राजस्थान के लिए 3 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 10 रन बनाए और गेंदबाजी में 1 विकेट हासिल कर पाए।

राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकारा ने कहा, “  रिटेंशन को लेकर हमारी बातचीत के दौरान, जो रूट ने हमें आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले के बारे में बताया। बहुत कम समय में भी, जो फ्रैंचाइज़ी और अपने आस-पास के खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव डाला। हम उनके फैसले का पूरा सम्मान करते हैं और उनके हर काम में सफलता की कामना करते हैं।”

रूट इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल के आगामी सीजन में ना खेलने का फैसला लिया है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वास लिया।

बता दें कि सभी 10 फ्रेंचाइजी को रविवार (26 नवंबर) को अपने रिटेन औऱ रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है। अगले सीजन के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। 

Also Read: Live Score

हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप में रूट का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा। वह टूर्नामेंट में 9 मैच में 30.66 की औसत से 276 रन ही बना पाए, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ तीन अर्धशतक आए।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें