IND vs ENG: इंग्लैंड ने पहले टी-20 में भारत को 8 विकेट से हराया, आर्चर-रॉय ने मचाया धमाल

Updated: Fri, Mar 12 2021 22:40 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले मे भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज मे 1-0 की लीड ले ली है। इंग्लैंड ने टास जीतने के बाद भारत को 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रनों पर सीमित किया और फिर 15.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए जेसन राय ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। इसके अलावा जोस बटलर ने 28, डेविड मलान ने नाबाद 24 तथा जानी बेयर्सटो ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

भारत के लिए युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक सफलता हासिल की।

इससे पहले, टास हारकर बैटिंग कर रहे भारत ने मेहमान टीम को 125 रनों का लक्ष्य दिया। भारत के लिए सिर्फ श्रेयस अय्यर का बल्ला चल सका। अय्यर ने 67 रनों की पारी खेली।

भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही उसने 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन बनाए। उसने मात्र 20 रनों पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। सबसे पहले लोकेश राहुल (1) का विकेट गिरा। राहुल को जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया। उस समय भारत का कुल योग दो रन था।

राहुल का स्थान लेने आए कप्तान विराट कोहली (0) को आदिल राशिद ने चलने नही दिया और तीन रन के कुल योग पर उन्हें क्रिस जार्डन के हाथों कैच करा दिया।

 

इसके बाद 20 के कुल योग पर शिखर धवन (4) का विकेट गिरा। शिखर को मार्क वुड ने बोल्ड किया।

शिखर की विदाई के बाद ऋषभ पंत (21) और श्रेयस अय्यर ने पारी को सम्भालने की कोशिश की और इस दौरान कई आकर्षक शाट लगाए लेकिन पंत 48 के कुल योग पर बेन स्टोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे जेमी बेयर्सटो के हाथों लपक लिए गए।

पंत ने 23 गेंदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का लगाया। पंत के आउट होने के बाद अय्यर और हार्दिक पांड्या (19) ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। पांड्या 102 के कुल योग पर हालांकि आउट हो गए।

पांड्या ने 21 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। भारत ने अगली ही गेंद पर शार्दूल ठाकुर (0) का भी विकेट गंवा दिया। आर्चर पहले पांड्या और फिर ठाकुर को आउट कर हैट्रिक पर थे लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें सफल नहीं होने दिया।

अय्यर का विकेट 117 के कुल योग पर गिरा। अय्यर ने 48 गेंदों का सामना कर आठ चौके और एक छक्का लगाया। सुंदर तीन और अक्षर पटेल सात रनों पर नाबाद लौटे।

इंग्लैंड की ओर से आर्चर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि राशिद, वुड, जार्डन और स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली।

लक्षय का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम कभी भी मुश्किल में नहीं दिखी। जेसन और बटलर ने बिना किसी परेशानी के पहले विकेट के लिए 48 गेंदों पर 72 रन जोड़े। बटलर 72 के कुल योग पर आउट हुए। बटलर ने 24 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया।

इसके बाद जेसन 89 के कुल योग पर आउट हुए। जेसन अपने अर्धशतक से सिर्फ एक रन से चूक गए। जेसन की 32 गेंदों की पारी मे चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

इसके बाद मलान और बेयर्सटो ने टीम को कोई नुकसान नही होने दिया। मलान ने 20 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि बेयर्सटो ने 17 गेंदों की तेज पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें