NZ vs ENG: न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड महिला टीम को मिली 6 विकेट से जीत, अंग्रेज 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे

Updated: Fri, Mar 05 2021 16:04 IST
England Women's Team (Image Source: Google)

सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (63) के अर्धशतक तथा फ्रेया डेविस (4/23) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड महिला टीम ने यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में शुक्रवार को न्यूजीलैंड की महिला टीम को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 123 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 17.2 ओवर में चार विकेट पर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया।

न्यूजीलैंड की तरफ से एमी सैथरवेट ने 30 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 49 और एमेलिया केर ने 22 गेंदों पर तीन चौके के सहारे 25 रन बनाए जबकि ब्रूक हालीडे 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। इंग्लैंड की ओर से डेविस के अलावा साराह ग्लेन ने दो विकेट, नताली स्काइवर ने दो विकेट और सोफी एक्लेस्टोन ने एक विकेट लिया।

इंग्लैंड की पारी में ब्यूमोंट ने 53 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए। ब्यूमोंट का पांच पारियों में यह चौथा अर्धशतक था। उनके अलावा कप्तान हीथर नाइट ने 39 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से रोजमैरी मायेर ने दो विकेट, लीग कासपेरक ने एक और हेली जेंसन ने एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें