20 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। दशुन शनका (66) और निरोशन डिकवेला के शानदार अर्धशतकों की बदौलत श्रीलंका ने पल्लेकेले में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में इंग्लैंड के सामनें जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इस मैच में दशुन शनका ने धनंजया डी सिल्वा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इसके बाद शनका ने थिसारा परेरा के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन। वहीं परेरा ने अकिला धनंजया के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।
इसके साथ ही एक खास रिकॉर्ड बन गया। श्रीलंका के 827 वनडे मैचों में इतिहास में ये पहला मौका है जब श्रीलंका के लिए एक वनडे मैच में पांचवें, छठे और 7वें विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई है।
गौरतलब है कि पांच वनडे मैचों की सीरीज में मेजबान श्रीलंका 2-0 से पीछे हैं। पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि दूसरे और तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी।