'शाहिद अफरीदी 1 रिप्लाई और सिगरेट पीना छोड़ दूंगा', लड़के के ट्वीट पर लाला ने किया कमेंट

Updated: Fri, Jul 01 2022 18:16 IST
Shahid Afridi

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भले ही क्रिकेट खेलना छोड़ चुके हों लेकिन, उनकी फैन फॉलोइंग में तनिक भी गिरावट नहीं आई है। शाहिद अफरीदी की फैन फॉलोइंग में रोजाना इजाफा ही हुआ है। शाहिद अफरीदी भी अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और ज्यादातर मौकों पर उनसे रूबरू होते हैं। इस बीच शाहिद अफरीदी के एक फैन ने उनसे गुजारिश की जिसका उन्होंने जवाब दिया है।

Sheraxii Tweets नाम के एक लड़के ने सिगरेट पीते हुए अपनी दो फोटो पोस्ट करते हुए उसमें शाहिद अफरीदी को टैग करते हुए लिखा, 'शाहिद अफरीदी से 1 रिप्लाई और सिगरेट पीना छोड़ दूंगा।' इस ट्वीट पर शाहिद अफरीदी ने रिएक्शन दिया है। शाहिद अफरीदी ने गुड बॉय लिखते हुए थंब्स अप की इमोजी पोस्ट की है।

शाहिद अफरीदी से रिप्लाई पाने के बाद उनके फैन का दिन बन गया और उसने सिगरेट पीना छोड़ने का वादा भी किया। बता दें कि शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक हैं। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान टीम के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी-20 मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें: गांव में पेड़ के नीचे बैठने वाले वैद्य से इलाज करवा रहे हैं धोनी, 40 रुपये है फीस

टेस्ट मैचों में इस खिलाड़ी ने 86.97 के स्ट्राइक रेट से 1716 रन वहीं वनडे इंटरनेशनल में 117.01 के स्ट्राइक रेट से 8064 रन और 395 विकेट वहीं टी 20 में 150 के स्ट्राइक रेट से 1416 रन और 98 विकेट इस खिलाड़ी के नाम है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें