LPL 2021: गाले ग्लेडियेटर्स ने जाफना किंग्स को 54 रनों से हराया, समित पटेल और भानुका राजपक्षे बने जीत ते हीरो

Updated: Mon, Dec 06 2021 13:02 IST
Image Source: Twitter

आर प्रेमदासा स्टेडियम में यहां जाफना किंग्स के खिलाफ खेले गए लंका प्रीमियर लीग 2021 के मुकाबले में मैच में गाले ग्लेडियेटर्स ने 54 रन से शानदार जीत हासिल की है। गाले ग्लेडियेटर्स के कप्तान भानुका राजपक्षे ने 31 गेदों में तीन छक्के और छह चौके की मदद से 56 रन की शानदार पारी खेली और समित पटेल ने 31 गेंदो में छह चौके की मदद से टीम में 42 रन जोड़े। सभी खिलाड़ियों के योगदान से टीम ने सात विकेट खोकर 164 रन बनाए और जाफना किंग्स को 165 रन का लक्ष्य दिया। 

जाफना के गेंदबाज जायडेन सील्स ने चार ओवर में तीन विकेट और डब्ल्यू हसरंगा ने चार ओवर में दो विकेट लिए। लकमल और दीक्षाना ने एक-एक विकेट लिए।

जवाब में बल्लेबाजी करने आई जाफना किंग्स दस विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई। जिसमें ग्लेडियेटर्स के गेंदबाज सामित पटेल ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं, थारांगा और हाफिज ने दो-दो विकेट लिए। थूसारी, नूर अहमद और मादुसांका ने एक-एक विकेट लिया।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

लंका प्रीमियर लीग 2021 का यह दोनों टीमों के बीच पहला मैच था। आज दो मैच हैं जिसमें दूसरा मैच दांबुला जायंट्स बनाम कैंडी वारियर्स और तीसरा मैच कोलंबो स्टार्स बनाम गाले ग्लेडियेटर्स के बीच होगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें