VIDEO: 'तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा', हरभजन और शोएब अख्तर LIVE शो में भिड़े

Updated: Sat, Oct 23 2021 18:47 IST
harbhajan singh and shoaib akhtar fight

India vs Pakistan: टी 20 विश्व कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर 2021 को टक्कर होनी है। इस टक्कर से पहले टीवी चैनल आज तक के लाइव शो सलाम क्रिकेट में हरभजन सिंह शोएब अख्तर से भिड़ गए हैं। शोएब अख्तर ने आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने और पैसा कमाने का मौका नहीं दिए जाने की शिकायत की तो भज्जी ने शो की होस्ट श्वेता सिंह के सामने उन्हें लताड़ लगा दी।

शोएब अख्तर की बात सुनने के बाद हरभजन सिंह ने कहा, ' सीरियस कह रहा हूं हमें कोई दिक्कत नहीं है। आप लोगों को हमारे यहां बहुत प्यार मिलता है ये बात तुम्हें पता है। दिक्कत तब होती है जब किसी भी मुद्दे पर कोई भी क्रिकेटर उठकर हिन्दुस्तान की बदनामी करता है। हमारे झंडे की बदनामी करता है। तब हमें दिक्कत होती है।'

हरभजन सिंह की बात खत्म होती की शोएब अख्तर उनसे कुछ कहने की कोशिश करते हैं जिसपर हरभजन कहते हैं, 'सुन लो पहले मैं क्या कहना चाहता हूं। हमारा आपस में कितना प्यार है वो हम जानते हैं लेकिन हमारे लोगों को उस प्यार पर गुस्सा तब आता है जब कोई बेतुका आदमी उठकर हिन्दुस्तान के ऊपर पर ऐसे दाग लगाता है कि ये कश्मीर हमारा है, वो हमारा है।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

हरभजन सिंह कहते हैं, 'भाई ये जिनका मुद्दा है उनको संभालने दो। हमें उसमें नहीं जाना। हमारा कद उतना बड़ा नहीं है, कि हम उन मुद्दों में घुसें। हम क्रिकेटर हैं, हम क्रिकेटर बनकर रहें। हमें पाकिस्तान से भी प्यार मिला है।' वहीं हरभजन सिंह की बात सुनने के बाद शोएब अख्तर को थोड़ा नाराज देखा गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें