VIDEO: रो पड़े हरभजन सिंह, कहा- 'मरते दम तक सौरव गांगुली के साथ खड़ा रहूंगा'

Updated: Tue, Oct 05 2021 17:10 IST
Harbhajan Singh on Sourav Ganguly

सौरव गांगुली की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है। सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी के माध्यम से टीम इंडिया को युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह जैसे हीरे दिए हैं। बीते दिनों हरभजन सिंह सौरव गांगुली के बारे में बोलते हुए रो पड़े थे। वहीं सौरव गांगुली भी भज्जी को देखकर इमोशनल हो गए थे।

हरभजन सिंह ने कहा, 'दादा का मतलब बड़ा भाई होता है। वैसे मेरा कोई बड़ा भाई नहीं है लेकिन अगर मेरा कोई बड़ा भाई होता भी तो वो मेरे लिए इतना नहीं कर पाता जितना दादा ने मेरे लिए किया है। जब मैं टीम से बाहर हुआ था मानता हूं मैंने काफी गलतियां की थी जिसकी वजह से मुझे टीम से बाहर निकाल दिया गया था। मेरे पिता का भी निधन हो गया था। उस वक्त मेरे साथ सिर्फ एक इंसान खड़ा था वो थे सौरव गांगुली।'

हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'जिंदगी में मेरे साथ कोई खड़ा रहे या ना रहे सौरव गांगुल के साथ कोई खड़ा रहे या ना रहे लेकिन हरभजन सिंह मरते दम तक सौरव गांगुली के साथ खड़ा रहेगा। हमारी कौम में यही सिखाया जाता है कि अगर कोई आपको हाथ पकड़ाता है तो फिर उसे छोड़ना नहीं चाहिए। दादा मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं। मुझे कभी भी किसी लायक समझना तो जरूर याद करना।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

हरभजन सिंह ने कहा, 'मेरे बारे में बहुत सी चीजें बोली गई थीं कि मुझे टीम में एंट्री नहीं मिलेगी। लेकिन सौरव गांगुली ही वो शख्स थे जिन्होंने मुझे बुलाया था और सिलेक्टर्स से कहा था कि इस लड़को को देखो। शुक्रिया दादा शुक्रिया कलकत्ता।' बता दें कि हरभजन सिंह की गिनती टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है। हरभजन सिंह के नाम 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें