'ये बंदा इंडियन टीम में क्यों नहीं है?' इस धाकड़ खिलाड़ी के लिए पिघला हरभजन सिंह का दिल

Updated: Mon, Apr 17 2023 16:38 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्के जड़कर तूफानी अंदाज में 60 रनों की पारी खेली। संजू का आक्रमक अंदाज देखकर अब पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का दिल उनके लिए पिघल गया है। दिग्गज स्पिनर का मानना है कि इस खिलाड़ी को इंडियन टीम में शामिल होना चाहिए।

हरभजन सिंह ने संजू सैमसन की बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा, 'संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली। मुझे तो यह समझ नहीं आता कि आखिर यह खिलाड़ी इंडियन टीम में क्यों नहीं है? हम देखते हैं कि टीम में कई युवा खिलाड़ी आते हैं, बने भी रहते हैं और मैच भी खेलते हैं। संजू सैमसन इतनी तगड़ी स्किल रखता है। छ्क्का मारता है सिंगल लेता है। स्पिन अच्छी खेलता है और तेजी गेंदबाज़ी भी अच्छी खेलता है।'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि उनके साथ थोड़ी नाइंसाफी होती है। पर इस पारी के बाद अब उन्हें मौके मिलेंगे। उन्होंने राशिद खान को तीन छक्के लगाए। संजू का स्किल लेवल अलग लेवल पर है।' बता दें कि इस दौरान हरभजन सिंह ने संजू सैमसन की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से भी की। वह बोले सैमसन जानते हैं कि कैसे प्रेशर को सहना है, उन्हें अपनी काबिलियित पर भरोसा है महेंद्र सिंह धोनी की तरह।

Also Read: IPL T20 Points Table

बता दें कि संजू सैमसन अपने आईपीएल करियर में अब तक 143 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने लगभग 30 की औसत और 136.76 के स्ट्राइक रेट से कुल 3683 रन बनाए हैं। वहीं बात करें अगर उनके टी20 इंटरनेशनल आंकड़ों की तो इस दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अब तक भारतीय टीम के लिए सिर्फ 17 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 301 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें