खतरा, इस वजह से भारत की टीम पिछड़ सकती है साउथ अफ्रीका से

Updated: Sat, Jun 10 2017 16:17 IST

10. जून, ओवल (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 जून को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए करो या मरो वाला मुकाबला खेले जाएगा। यह मैच दोनों टीम के लिए काफी अहम है। एक तरफ जहां साउथ अफ्रीकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारी है तो वहीं श्रींलंका ने भारत को पटखनी दी है।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीकी टीम अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।  दोनों टीमों में हैं उम्रदराज खिलाड़ी, जो मैच के दिन करेगा बेहतर परफॉर्मेंस वहीं टीम जीतेगी - PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

एक तरफ जहां भारत की टीम ने 7 ऐसे खिलाड़ी हैं जो 30 पार कर चुके हैं तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम में भी 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 30 साल की उम्र पार कर चुके हैं।

साउथ अफ्रीकी के खिलाड़ी जो 30 साल पार कर चुके हैं।

इमरान ताहिर (38 साल)-  वनडे में 131 विकेट
हाशिम अमला (34 साल)-  वनडे में 7151 रन
फरहान बेहरदीन (33 साल)- वनडे में 14 विकेट
एबी डिविलियर्स (33 साल)- वनडे में 9303 रन
जेपी ड्यूमिनी (33 साल)- वनडे में 4618 रन
फाफ डू प्लेसिस (32 साल)- वनडे में 4132 रन
मॉर्नी मॉर्केल (32 साल)- वनडे में 185 विकेट

इसके अलावा भारत के ये सात खिलाड़ी जिनकी उम्र 30 पार कर चुकी है।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

एमएस धोनी (35 साल) - वनडे में 9338 रन
युवराज सिंह (35 साल) - वनडे में 8599 रन
केदार जाधव (32 साल)- वनडे में 493 रन
दिनेश कार्तिक (31 साल)- वनडे में 1313 रन
शिखर धवन (31 साल)- वनडे में 3283 रन
रविचंद्रन अश्विन (30 साल)- वनडे में 145 विकेट
रोहित शर्मा (30 साल)- वनडे में 5300 रन

अब ऐसे में देखना है कि किस टीम के 30 साल से पार कर चुके खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएगें और अपनी टीम को विजेता बनाएगें।

 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें