टीम इंडिया के गेंदबाज प्रवीण कुमार ने लिया क्रिकेट से संन्यास, वजह बताकर जीत लिया दिल

Updated: Sat, Oct 20 2018 11:56 IST
Google Search

20 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के गेंदबाज प्रवीण कुमार ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। वह इस साल रणजी ट्रॉफी मे उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 

32 साल के प्रवीण ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच मार्च 2012 में खेला था। जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहनसबर्ग में खेला गया टी-20 इंटरनेशनल मैच था। इसके बाद उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला। 

प्रवीण ने 66 फर्स्ट क्लास और 139 लिस्ट ए मैच खेले हैं। वहीं भारत के लिए 68 वनडे, 6 टेस्ट और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 112 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

रिटायरमेंट का एलान करते हुए इंडिनय एक्सप्रेस अखबार से प्रवीण कुमार ने कहा, “मुझे कोई पछतावा नहीं है। दिल से खेला, दिल से गेंदबाजी डाली। कई अच्छे गेंदबाज उत्तर प्रदेश के लिए खेलने के लिए तैयार हैं और मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से उनके करियर पर असर पड़े। मैं खेलूंगा तो एक जगह जाएगी। यह जरुरी है कि और खिलाड़ियों के बारे में भी सोचा जाए। मेरा समय खत्म हो गया है और मुझे ये मानना होगा। मैं खुश हूं और भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मुझे ये मौका मिला।

उन्होंने कहा, “मैंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह फैसला जल्दबाजी मे नहीं लिया गया है। मैं काफी सोचा और उसके बाद फैसला किया कि जिस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया उसे अलविदा कहने का समय है। अपना सपना पूरा करने का मौका देने के लिए  मैं अपने परिवार, बीसीसीआई, यूपीसीए और राजीव शुक्ला सर को धन्यवाद कहना चाहता हूं। मैं गेंदबाजी कोच बनना चाहता हूं। ये एक ऐसा काम है जो मैं दिल से कर सकता हूं। मैं अपने अनुभव को युवाओं को दे सकता हूं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें