IPL के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर ढेर हुई हैं ये टॉप 3 टीमें, चैंपियन टीम भी है लिस्ट का हिस्सा

Updated: Thu, Mar 17 2022 13:23 IST
Image Source: Google

दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग IPL का आगाज जल्द ही होने वाला है। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे, ऐसे में बैट और बॉल के बीच कड़ी जंग देखने को मिलेगी। हालांकि आईपीएल के इतिहास में फैंस ने अगर बड़े-बड़े स्कोर बनते देखें तो वहीं दूसरी तरफ कई बार टीम्स बेहद ही निराशाजनक टोटल पर सिमटी भी है। यहीं वज़ह है कि आज हम आपको बताएंगे उन तीन टीमों के बारे में जिन्होंने आईपीएल इतिहास के सबसे कम टोटल का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है।

3. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

आईपीएल के इतिहास में सबसे कम रनों का टोटल बनाने वाली टॉप तीन टीमों की लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स का नाम तीसरे पायदान पर मौजूद है। साल 2017 में दिल्ली कैपटिल्स की बैटिंग लाइनअप ने मुंबई इंयियंस के गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेक दिए थे। उस मैच में DC की पूरी टीम सिर्फ 66 रनों पर ही सिमट गई थी। मैच के दौरान हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा की जोड़ी ने तीन-तीन, तो वहीं तेज गेंदबाज़ों में शुमार लसिथ मलिंगा, मिचेल मैक्लेनाघन और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट हासिल किया था। दिल्ली कैपिटल्स को मैच में 146 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

2. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

आईपीएल का सबसे पहला टाइटल जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है। राजस्थान ने साल 2009 में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज़ अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आरसीबी के सामने बिल्कुल ही हथियार डाल दिए थे। उस मैच के दौरान RR की टीम 134 रनों के टोटल को चेज करने मैदान पर उतरी थी, लेकिन कुंबले ने अपनी फिरकी में पांच खिलाड़ियों को फंसाया जिसके बाद रॉयल्स की टीम सिर्फ 58 रन ही बना सकी और 15.1 ओवर में ही सिमट गई।

ये भी पढ़े: ये हैं आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 3 खिलाड़ी, लिस्ट में एक भारतीय भी है शामिल

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)

आईपीएल में सबसे कम रनों के टोटल का स्कोर बनाने वाली लिस्ट में RCB की टीम टॉप पर है। सितारों से सजी बैंगलोर की टीम ने साल 2017 में KKR के खिलाफ खेलते हुए ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उस मैच के दौरान आरसीबी 131 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी थी, जिसके बाद आरसीबी का बैटिंग लाइनअप केकेआर के गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह ढह गया था। आरसीबी की टीम ने मैच में सिर्फ 49 रन ही बनाए थे, जिसके बाद उन्हें 82 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें