ईशान की 1 पारी इन 4 खिलाड़ियों को पड़ेगी भारी, 4 गुना बढ़ चुकी हैं मुश्किलें

Updated: Tue, Dec 13 2022 17:41 IST
Cricket Image for ईशान की 1 पारी इन 4 खिलाड़ियों को पड़ेगी भारी, 4 गुना बढ़ चुकी हैं मुश्किलें (Ishan Kishan)

ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी करके 210 रन जड़े। ईशान की इस पारी के बाद यह साफ है कि उन्होंने मॉडर्न डे क्रिकेट के तहत अपनी दावेदारी टीम में सबसे ज्यादा मजबूत कर ली है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन 4 खिलाड़ियों के नाम जिन पर किशन के दोहरे शतक का प्रभाव सबसे ज्यादा पड़ेगा। इन खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें 4 गुना बढ़ चुकी हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी वनडे टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब उनके लिए मुश्किलें काफी हद तक बढ़ गईं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गिल भी एक ओपनर बैटर हैं, वहीं ईशान भी प्राथमिक रूप से ओपनर ही हैं। मैनजमेंट भी ईशान पर ही ज्यादा भरोसा करती है और उनके दोहरे शतक के बाद यह भरोसा ओर मजबूत हुआ है। गिल ने भी अपनी कला दिखाने में कमी नहीं छोड़ी है। अब तक 15 वनडे में उन्होंने 57.25 की औसत से 687 रन ठोके हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत पर मैनेजमेंट और कैप्टन दोनों ने ही खूब भरोसा दिखाया है, लेकिन अब ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, जहां एक तरह पंत फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरह किशन फॉर्म में भी हैं और विकेटकीपिंग स्किल्स भी रखते हैं। ऐसे में अगर किसी एक खिलाड़ी का चुनाव करने का फैसला करना हो तो पहले ईशान को चुने जाने की संभावनाएं काफी बढ़ चुकी हैं।

 वनडे क्रिकेट में ऋषभ पंत ने 30 मैच खेले हैं जिसके दौरान उनकी औसत 34.60 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 125 रनों का है।

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikward)

ऋतुराज गायकवाड़, एक दाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज़ जो लगातार घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर इंडियन टीम में मौका मिलने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन गायकवाड़ का यह इंतजार थोड़ा बढ़ चुका हैं।

दरअसल, बीते समय में देखा गया है कि ऋतुराज गायकवाड़ चयनकर्ताओं और कप्तान की फेवरेट लिस्ट का हिस्सा नहीं है। और दूसरी तरफ वह ओपनर बैटर भी हैं। इस समय टीम में ओपनर बैटर्स की भरमार है। ईशान किशन के दोहरे शतक के धमाल के बाद ऋतुराज गायकवाड़ के लिए टीम में एंट्री मारने की मुश्किलें थोड़ी नहीं काफी बढ़ चुकी है।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

अनुभवी बल्लेबाज़ शिखर धवन भी आराम कुर्सी पर बैठे नज़र नहीं आ रहे हैं। पहले ही ओपनर बैटर के तौर पर उनके सामने केएल राहुल और शुभमन गिल जैसा कड़ा कॉम्पिटिशन था जो कि अब ईशान किशन के साथ तीन गुना बढ़ चुका है।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

जहां एक तरफ ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ महज़ एक मैच में दोहरा शतक जमाया, वहीं इस पूरी सीरीज में शिखर धवन के बैट से तीन मैच खेलने के बावजूद कुल 18 रन निकले। ऐसे में अब खतरे की तलवार शिखर के सिर पर भी नाच रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें