Lanka Premier League Final: गाले ग्लेडिएटर्स को एकतरफा मुकाबले में हराकर जाफना स्टालियंस बनी चैंपियन, मलिक बने 'मैन ऑफ द मैच'

Updated: Thu, Dec 17 2020 12:29 IST
lanka premier league final 2020 jaffna stallions beat galle gladiators to win the title Lanka Premie (Google Search)

बुधवार को हंबनटोटा के मैदान पर लंका प्रीमियर लीग 2020 सीजन का फाइनल खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में जाफना स्टालियंस ने गाले ग्लेडिएटर्स को एकतरफा मैच में 53 रनों से हराकर लंका प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टालियंस ने ग्लेडिएटर्स के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया। ग्लेडिएटर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 3 ओवर में 3 विकेट जल्दी गंवा दिए और उनकी टीम कभी भई लक्ष्य के करीब नहीं दिखी।

आलम ये रहा कि अंत में उनकी टीम को 53 रन से मैच गंवाना पड़ा और इस तरह जाफना स्टालियंस ने खिताब अपने नाम कर लिया।189 रनों का पीछा करते हुए ग्लेडिएटर्स केवल 135/9 का स्कोर ही बना सके। इससे पहले जाफना स्टालियंस ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 188/6 रन बनाए।

थिसारा परेरा ने सिर्फ 14 गेंदों में 39 रन बनाकर स्टालियंस की पारी को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भी 46 (35) रनों का अहम योगदान दिया और वो टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर भी रहे। उनके अलावा धनंजय डिसिल्वा ने भी 20 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दिया।

पूरा स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें