'शतक मिस किया 100 रन से और रिएक्शन 99 वाला', मोहम्मद रिज़वान के गोल्डन डक पर अंपायर ने ली चुटकी
Umpire Mocks Mohammad Rizwan: ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में पाकिस्तान कप्तान मोहम्मद रिज़वान का एक पल कैमरे में कैद हो गया। मैच के दौरान आउट होने के बाद उनके रिएक्शन पर मशहूर ICC अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने तंज कस दिया। अंपायर की यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और क्रिकेट फैन्स के बीच चर्चा का गर्म मुद्दा बन गई।
ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद में मंगलवार(12 अगस्त) को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान का दिन बेहद खराब रहा। वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ जायडेन सील्स ने उन्हें पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। गुड लेंथ पर बाहर जाती गेंद अचानक अंदर आई और ऑफ-स्टंप उखाड़ गई। रिज़वान ने सोचा था गेंद कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी और निकल जाएगी, लेकिन नतीजा रहा गोल्डन डक।
लेकिन असली हंगामा इसके बाद शुरू हुआ। मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा ICC अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने रिज़वान के रिएक्शन पर तंज कस दिया। उन्होंने एक्स(पहले ट्विटर) पर मजाक उड़ाते हुए लिखा, "रिज़वान ने अपनी सेंचुरी मिस की पूरे 100 रन से, लेकिन रिएक्शन ऐसा जैसे 99 पर बोल्ड हो गए हों।" उनके इस पोस्ट के बाद क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस जमकर रिएक्ट करने लगे।
मैच में पाकिस्तान की हालत भी रिज़वान जैसी ही रही पूरी टीम 295 के लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 92 रन पर ढेर हो गई। कप्तान के बाद बाबर आज़म भी 23 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो गए। जायडेन सील्स ने करियर का बेस्ट स्पेल डालते हुए 6 विकेट लिए और वेस्टइंडीज़ को 202 रन की ऐतिहासिक जीत दिलाई।
Also Read: LIVE Cricket Score
इससे पहले वेस्टइंडीज़ के कप्तान शाई होप ने शानदार 120 रन ठोके, जिससे टीम 50 ओवर में 294/6 तक पहुंची। सीरीज़ का पहला मैच हारने के बाद मेज़बानों ने दूसरा मैच 5 विकेट से जीता और फिर तीसरे में धमाकेदार जीत दर्ज करके सीरीज़ अपने नाम कर ली।