न्यूजीलैंड मैच भले ही हार गया लेकिन Michael Bracewell ने इज्जत कमा ली

Updated: Thu, Jan 19 2023 11:25 IST
Cricket Image for Mohammed Siraj Hardik Pandya Congratulated Michael Bracewell (Michael Bracewell)

माइकल ब्रेसवेल ने भारत के खिलाफ नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए 78 गेंदों पर 140 रनों की विस्फोटक पारी खेली। 179.49 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए माइकल ब्रेसवेल ने इस पारी के दौरान 12 चौके और 10 छक्के जड़े। माइकल ब्रेसवेल ने ये रन तब बनाए जब उनकी टीम का स्कोर 131 रन पर 6 विकेट था। हार तय थी ऐसे में माइकल ब्रेसवेल आए और धागा खोल दिया। माइकल ब्रेसवेल भले ही अपनी टीम को ये मुकाबला जीता ना पाए हों लेकिन, उन्होंने अपार इज्जत कमा ली है।

49.2 ओवर में माइकल ब्रेसवेल के आउट होते ही न्यूजीलैंड की टीम 12 रनों से इस मुकाबले को हार गई। माइकल ब्रेसवेल शार्दुल ठाकुर की गेंद पर LBW आउट हुए थे। जैसे ही मैच खत्म हुआ वैसे हार्दिक पांड्या से लेकर रोहित शर्मा तक तमाम भारतीय खिलाड़ियों को माइकल ब्रेसवेल को इस पारी के लिए बधाई दी।

मोहम्मद सिराज ने माइकल ब्रेसवेल की पीठ थपथापकर इस पारी के लिए उनको बधाई दी वहीं कुलदीप यादव भी माइकल ब्रेसवेल को बधाई देते हुए नजर आए। बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। शुभमन गिल के 208 रनों की पारी क बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 349 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: 23 साल के शुभमन गिल ने बनाए 208 रन, वीरू से लेकर युवराज तक हुए मुरीद

शुभमन गिल के अलावा रोहित शर्मा 34, विराट कोहली 8 और ईशान किशन 5 रन बनाकर आउट हुए। रनचेज के दौरान न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही बावजूद इसके कीवी टीम 337 रन तक पहुंच गई थी। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंनें 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट झटके। शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 21 जनवरी को खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें