OMG: रंगना हेराथ ने तोड़ा अश्विन का खास रिकॉर्ड, अश्विन साबित हुए बौना

Updated: Thu, Nov 10 2016 15:54 IST

10 नवंबर, हरारे (CRICKETNMORE)।  हरारे में जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 257 रन से हरा दिया। जिम्बाब्वे की दूसरी पारी केवल 233 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के तरफ से गेंदबाजी में रंगना हेराथ ने कमाल की गेंदबाजी  की और दूसरी पारी में 8 विकेट चटकाए थे तो वहीं  पहली पारी में हेराथ ने 5 विकेट चटकाए।

भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

इसके अलावा हेराथ ने अपने टेस्ट करियर में 350 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। हेराथ ने 75 मैच में ऐसा कारनामा करने में सफलता पाई है। सबसे तेजी से 350 विकेट लेने वाले हेराथ मुरलीधरन के बाद दूसरे स्पिनर बन गए हैं। मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा केवल 66 टेस्ट मैच खेलकर पूरे किए थे।

युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..

इसके अलवा हेराथ सबसे तेजी से 350 विकेट चटकाने वाले दुनिया के 6 गेंदबाज भी बन गए हैं। इतना ही नहीं रंगना ने टेस्ट क्रिकेट में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं।

जो रूट को उमेश यादव ने इस तरह से किया आउट, अंपायर भी रह गए दंग: VIDEO

हेराथ ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 5 दफा 1 टेस्ट मैच में 12 विकेट चटकाए हैं तो वहीं मुरलीधरन ने ऐसा कारनामा 6 दफा किया है। इसके अलावा 4 दफा टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा बर्न्स, फज़ल महमूद और आश्विन ने किया है।

इस मामले में विराट कोहली बनने वाले हैं सचिन तेंदुलकर से बड़े बल्लेबाज

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें