बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में एबी डीविलियर्स ने बनाया करारा और हैरान करने वाला रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

18 अक्टूबर, साउथ अफ्रीका (CRICKETNMORE)। बोलंड पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में मिस्टर 360 ने कमाल कर दिया है। एबी डीविलियर्स ने अपने वनडे करियर का 25वां शतक जड़ दिया।

कमाल की खूबसूरत है युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा , जरूर देखें

एबी 176 रन बनाकर आउट हुए। अपने शतकीय पारी में एबी ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। एबी डीविलियर्स वनडे खेलने वाली (आयरलैंड और अफगानिस्तान) टीम के अलावा सभी टीमों के खिलाफ शतक जमाने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं। 

एबी इसके अलावा वनडे में 70 गेंद से कम गेंद पर शतक जमाने का कारनामा 6 दफा अपने वनडे करियर में कर दिखाया है। जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इसके साथ - साथ एबी साल 2017 में वनडे में एक मैच में हाइऐस्ट स्कोर बनानें वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं।

कमाल की खूबसूरत है युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा , जरूर देखें

वर्तमान में साल 2017 में बड़ा हाईएस्ट स्कोर डुप्लेसिस्स का हैं जिनके नाम 185 रन दर्ज हैं तो वहीं मार्टिन गप्टिल ने 180 रन की नाबाद पारी खेली है। वॉर्नर के नाम 179 रन तो वहीं लुईस के नाम नाबाद 176 रन की पारी दर्ज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें