पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के सिर पर लगी गेंद, अबु धाबी टेस्ट मैच के बीच में ले जाया गया हॉस्पिटल

Updated: Fri, Oct 19 2018 16:53 IST
Twitter

अबु धाबी, 19 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को मैदान पर नहीं उतरे। उन्हें सुबह सिर में दर्द की शिकायत हुई और इसलिए उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। 

यहां चल रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान असद शफीक संभाल रहे हैं जबकि विकेट के पीछे कीपिंग का जिम्मा सब्सटीट्यूट मोहम्मद रिजवान पर है। 

सरफराज ने मैच के तीसरे दिन गुरुवार को पीटर सीडल की गेंद को रोकने की कोशिश की थी। गेंद जब उनके सामने आई तो उन्होंने अपने आंखें हटा लीं और गेंद उनके कान के पास लगी। वह उस समय 32 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने तकरीबन 30 ओवर और बल्लेबाजी की। वह 81 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए। ]

अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि सरफराज की चोट कैसी है और वह कब तक मैदान से दूर रहेंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें