महान ब्रायन लारा ने किया खुलासा: पृथ्वी शॉ में मेरी झलक नहीं बल्कि इस दिग्गज की झलक दिखाई पड़ती है

Updated: Thu, Oct 18 2018 13:09 IST
Twitter

18 अक्टूबर। पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया। पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी को देखकर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने यहां तक कह डाला कि इस युवा बल्लेबाज में उन्हें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखाई पड़ती है।

ऐसे में अब एक खास इंटरव्यू में ब्रायन लारा ने पृथ्वी शॉ को लेकर बात की है और साथ ही सीधे तौर पर कहा है कि पृथ्वी शॉ में उनकी झलक नहीं बल्कि महान सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखाई पड़ती है।

लारा ने कहा कि एक तो मैं बायें हाथ का बल्लेबाज हूं ऐसे में वो मेरी तरह खेल ही नहीं सकते लेकिन एक बात जरूर हैं कि पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी कमाल की है औऱ उनमें सचिन तेंदलकर औऱ सहवाग की बल्लेबाजी की आक्रमका दिखाई पड़ती है।

सहवाग ने कहा कि जिस तरह से शॉट्स पृथ्वी खेलते हैं वो मैं अपने 18 साल की उम्र में नहीं खेल पाता था।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

महान लारा ने माना कि पृथ्वी शॉ के अंदर टैलेंट है लेकिन उन्हें अब खुद की बल्लेबाजी में हर समय सुधार की ओर देखनी चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें