14 साल 32 दिन- वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक से T20 में बना कई अनोखे World Record, जिनका टूटना होगा मुश्किल
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सोमवार (28 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 14 साल 32 दिन के सूर्यवंशी ने अपना वैभव दिखाया औऱ 38 गेंदों में 101 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 11 छक्के जड़े। उन्होंने अपनी पारी में 94 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। अपनी इस एतेहासिक पारी से सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
सबसे कम उम्र में टी-20 शतक
वैभव सूर्यवंशी पुरुष टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विजय ज़ोल के नाम था, जिन्होंने 2013 में मुंबई के खिलाफ 18 साल 118 दिन की उम्र में 109 रन की पारी खेली थी।
बतौर भारतीय सबसे तेज आईपीएल शतक
सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो आईपीएल इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया सबसे तेज शतक है। उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने राजस्थान के लिए ही खेलते हुए 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक पूरा किया था। अब इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक के मामले में क्रिस गेल (30 गेंद) ही उनसे आगे हैं।
इसके अलावा वह इकलौते भारतीय बने है, जिसने 11 ओवर के अंदर आईपीएल में शतक पूरा किया है।
सबसे कम उम्र में टी-20 अर्धशतक
सूर्यवंशी पुरुष टी-20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंड मोहम्मद नबी के बेटे हसन ईसाखिल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2022 में, 15 साल 360 दिन की उम्र में अपना पहला टी-20 अर्धशतक जड़ा था।
सबसे ज्यादा छक्के
बतौर भारतीय एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में सूर्यवंशी संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मुरली विजय की बराबरी की , जिन्होंने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 127 रन की पारी के दौरान 11 छक्के जड़े थे।
सबसे कम उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच
Also Read: LIVE Cricket Score
आईपीएल इतिहास में सबसे उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में उन्होंने मुजीब उर रहमान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2018 में राजस्थान के खिलाफ 17 साल 39 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था।