अनुष्का शर्मा संग रोमांटिक अंदाज में नजर आए विराट कोहली, एबी डी विलियर्स ने खींची तस्वीर

Updated: Mon, Oct 19 2020 15:52 IST
Virat Kohli and Anushka Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। विराट आए दिन कोई न कोई तस्वीर या पोस्ट शेयर करते हुए चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) संग एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

तस्वीर में विराट कोहली और अनुष्का रोमांटिक पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। सनसैट के दौरान खींची गई इस तस्वीर में विराट और अनुष्का की जोड़ी देखने लायक है। इस फोटो की खास बात यह है कि इसे आरसीबी के खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने क्लिक की है। विराट ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसे खींचने का क्रेडिट एबी डिविलियर्स को दिया है।

बता दें कि इन दिनों विराट कोहली आईपीएल के कारण दुबई में हैं। पत्नी अनुष्का शर्मा भी विराट को सपोर्ट करने के लिए दुबई में ही मौजूद हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही  विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी दी थी। विरुष्का ने बताया था कि वह जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं। फोटो शेयर करते हुए विराट ने बताया कि जनवरी माह में उनके परिवार में नया मेहमान आने वाला है।

आपीएल सीजन 13 की बात करें तो फिलहाल आरसीबी की टीम 9 मैचों में 6 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। आरसीबी की टीम को अपना अगला मैच 21 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है। केकेआर ने अपना पिछला मुकाबला हैदराबाद की टीम से सुपर ओवर में जीता था। केकेआर की टीम 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें