'भैय्या ये सही नहीं किए', पंत को बिठाया बाहर तो रोहित शर्मा पर भड़के फैंस

Updated: Sun, Aug 28 2022 20:28 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान जब उन्होंने जब अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया तो फैंस के होश उड़ गए क्योंकि इस प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत का नाम नहीं था।

इस मैच से पहले किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि पंत से पहले दिनेश कार्तिक को तरजीह दी जाएगी लेकिन हुआ ऐसा ही। टीम मैनेजमेंट के इस दिलेर फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। वहीं, ऋषभ पंत के बाहर होने से उनके प्रशंसक काफी निराश हैं और वो रोहित शर्मा पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

कई फैंस ने रोहित एंड टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर काफी नाराजगी जताई क्योंकि पंत के बाहर बैठने का मतलब था कि जडेजा से पहले टीम की बल्लेबाज़ी लाइनअप में कोई भी बाएं हाथ का बल्लेबाज़ नहीं है। आइए देखते हैं कि फैंस पंत के बाहर बैठने पर किस तरह से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें