सचिन तेंदुलकर बने लेफ्ट हैंडर, आकाश चोपड़ा की कमेंट्री में शेयर किया वीडियो

Updated: Thu, Aug 04 2022 19:05 IST
Sachin Tendulkar (image source: google)

सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड में सचिन तेंदुलकर भी शामिल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों क्रिकेटरों के वीडियो में विपरीत अंदाज मतलब राइड हैंड खिलाड़ी है तो लेफ्ट और लेफ्ट हैंड खिलाड़ी है तो राइट करके उसका वीडियो वायरल हो रहा है। मास्टर ब्लास्टर ने गोल्फ का खेल खेलते हुए ट्विटर एक वीडियो शेयर किया, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है।

सचिन तेंदुलकर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वो गोल्फ की गेंद को बाएं हाथ की मुद्रा में मारते हुए देखे जा सकते हैं। दरअसल वो ऐसा कारनामा गाड़ी के रियरव्यू मिरर के माध्यम से कर रहे थे। वहीं इस वीडियो में आकाश चोपड़ा की कमेंट्री है। मालूम हो कि सचिन भले ही दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हों लेकिन लिखने के लिए वो अपने बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं।

सचिन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि वह कांटा और चाकू से खाना खाते समय अपने बाएं हाथ का उपयोग करते हैं, लेकिन चॉपस्टिक का उपयोग करते समय, वो अपने दाहिने हाथ का उपयोग करते हैं क्योंकि वो अपने बाएं हाथ से खाने में असमर्थ होते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर क्यों पहनते थे गोल टोपी? मास्टर ब्लास्टर की थी बड़ी मजबूरी 

बता दें कि 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक भी हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में 49 तो टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें