VIRAL हुई एमएस धोनी और वाइफ साक्षी की ये रोमेंटिक PICS ! अाप भी बोल उठेंगे वाह

Updated: Thu, Sep 08 2016 00:38 IST
VIRAL हुई एमएस धोनी और वाइफ साक्षी की ये रोमेंटिक तस्वीरें ()

8 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया के सामनें लाने से बचते हैं। लेकिन इन दिनों धोनी की वाइफ साक्षी के साथ एक फोटो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रही है। साक्षी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस फोटो में साक्षी, धोनी को पीछे से पकड़े हुए हैं। 

क्लिक करें और देखें  VIRAL हुई एमएस धोनी और वाइफ साक्षी की ये रोमेंटिक औऱ हॉट तस्वीरें! 

खबरों के अनुसार यह तस्वीरें भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच अमेरिका में हुई टी-20 सीरीज के दौरान की है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उनकी इन तस्वीरों को जमकर लाइक्स मिल रहे हैं।  बड़ी खबर: टीम इंडिया होगी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! BCCI ने दी धमकी

एक तस्वीर में वह अंजिक्या रहाणे की पत्नी राधिका रहाणे, रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह और उमेश यादव की पत्नी तान्या यादव के साथ एन्जॉय कर रही हैं। आईपीएल के बाद यह पहला मौका था जब साक्षी अपनी हबी माही को सपोर्ट करने मैदान में पहुंची थी। OMG: मरते-मरते बचा टीम इंडिया का यह बड़ा खिलाड़ी, क्रिकेट मैदान पर हुई फ्लीप ह्यूज जैसी घटना

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें