संजू सैमसन IPL 2022 में इस टीम के खेलते हुए आ सकते हैं नजर, राजस्थान रॉयल्स को किया अनफॉलो
विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। सैमसन ने इंस्टाग्राम पर अपनी मौजूदा आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स को अनफॉलो कर दिया है चेन्नई सुपर किंग्स को फॉलो करने लगे हैं। जिसके बाद ऐसी खबरें आ रही है कि वह अगले सीजन चेन्नई की जर्सी में नजर आ सकते हैं।
ओनमनोरमा की खबर के अनुसार फिलहाल यह साफ नहीं है कि एमएस धोनी कब तक चेन्नई के साथ खेलेंगे। ऐसे में चार बार की चैंपियन चेन्नई को एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत होगी। जिसके लिए सैमसन एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।”
सैमसन ने आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए 14 मैचों में 40.33 की औसत से 484 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट में टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन होना है, ऐसे में अगर सैमसन राजस्थान की टीम से अलग होते हैं तो उनपर कई टीमें दांव लगाएंगी।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
सैमसन फिलहाल घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरला की टीम की कप्तानी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से होने वाली टी-20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में मौका भी मिल सकता है। इस सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, ऐसे में शायद सैमसन की जगह बन सके।