'पड्डिकल और गायकवाड़ ने क्या गुनाह किया है', जब नहीं मिली डेब्यू कैप तो फैंस ने निकाली टीम मैनेजमेंट पर भड़ास
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में 5 खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं लेकिन इन पांच खिलाड़ियों में देवदत्त पड्डिकल और रुतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल नहीं है।
जिन पांच खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में डेब्यू किया है उनमें संजू सैमसन, नितीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर का नाम शामिल है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा 41 साल बाद हुआ है जब वनडे में एक साथ पांच खिलाड़ियों ने टीम के लिए डेब्यू किया है।
हालांकि, सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस पड्डिकल और गायकवाड़ को नजरअंदाज़ किए जाने से नाराज हैं और टीम मैनेजमेंट को जमकर फटकार लगा रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस इन दोनों खिलाड़ियों के टीम में ना होने के बाद किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।