SA20 2023: एडेन मार्करम के तूफानी शतक में उड़े सुपर किंग्स,फाइनल में कैपिटल्स से होगी सनराइजर्स की टक्कर

Updated: Fri, Feb 10 2023 09:45 IST
Image Source: Google

एडेन मार्करम (Aiden Markram) के तूफानी शतक के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्स कैप (Sunrisers Eastern Cape) ने गुरुवार (9 फरवरी) को खेले गए SA20 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings ) को 14 रन से हरा दिया। अब सनराइजर्स की टीम शनिवार (11 फरवरी) को फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम भिड़ेगी। 213 रन के विशाल स्कोर के जवाब में सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना सकी।

रीजा हेंड्रिक्स की पारी गई बेकार

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स की शुरूआत खराब रही और 1 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिर गए, जिसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस का भी विकेट था। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स ने पारी को संभाला। हेंड्रिक्स एक छोर पर टिके रहे और 54 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेली। नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए रोमारियो शेफर्ड ने नाबाद 38 रन बनाए।

सनराइजर्स के लिए रूलोफ वैन डेर मर्व ने दो विकेट, ओटनील बार्टमैन, सिसांडा मगाला, ब्राइडन कारसे औऱ मार्को यान्सेन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

मार्करम के शतक से उड़े सुपर किंग्स

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की शुरूआत खराब रही औऱ पहले दो विकेट सिर्फ 10 रन पर गिर गए। फिर कप्तान एडेन मार्करम ने जॉर्डन हरमन के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन और ट्रिस्टन स्टबस के साथ चौथे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। मार्करम ने 58 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके और छह छक्को जड़े। वहीं हरमन ने 36 गेंदो में 48 रन बनाए।  

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

सुपर किंग्स के लिए लिजाड विलियम्स ने चार विकेट हासिल किए, उनके अलावा कोई और गेंदबाज अपना विकेट का खाता नहीं खोल पाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें