IPL ऑक्शन से पहले हुए हैं ये 3 Shocking रिलीज, लिस्ट में शामिल है ऑस्ट्रेलिया का स्टार गेंदबाज़
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन दिसंबर के महीने में होने वाले हैं, इससे पहले सभी टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें रिलीज करके उनकी फ्रेंचाइजी ने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है।
जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)
ऑस्ट्रेलियाई गन गेंदबाज़ जोश हेजलवुड ने हाल ही में भारत में खेले गए 50 ओवर वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया। हेजलवुड ने 11 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 विकेट चटकाए, ऐसे में किसी ने नहीं सोचा था कि आगामी वर्ल्ड कप से पहले आरसीबी उन्हें रिलीज कर देगी। आपको बता दें कि हेजलवुड की उपलब्धता आगामी सीजन में एक समस्या रहने वाली है जिस वजह से आरसीबी ने ये फैसला लिया है। लेकिन ये काफी हैरान करने वाला फैसला था।
कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi)
इंडियन टीम के युवा गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी को फ्यूचर स्टार माना जाता है। यही वजह है उन्हें सनराइजर्स ने 4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था, लेकिन आगामी ऑक्शन से पहले एसआरएच ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। कार्तिक त्यागी पिछले सीजन सिर्फ 3 मैच खेलकर एक विकेट ही चटका पाए थे, वहीं साल 2022 में भी वह सिर्फ 2 मैच खेले और एक ही विकेट हासिल कर पाए।
उनका बीते समय में खराब प्रदर्शन रिलीज होने का बड़ा कारण है, लेकिन इस युवा टैलेंट को बहुत मौके नहीं मिले हैं। यही वजह है उनके रिलीज होने से फैंस हैरान हैं।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
Also Read: Live Score
विस्फटोक बल्लेबाज़ शाहरुख खान भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शाहरुख को ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में जोड़ा था। पिछले सीजन उन्होंने 165.96 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, लेकिन इस दौरान वह कोई बड़ी इनिंग नहीं खेल पाए। शाहरुख खान के रिलीज होने का बड़ा कारण उनका ओवरप्राइसिड होना था। लेकिन दूसरी तरफ रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज ने ये साफ कर दिया है कि आगामी सीजन में शाहरुख 9 करोड़ से भी ऊपर के प्राइस पर बिक सकते हैं, क्योंकि एक इंडियन विस्फोटक फिनिशर हर टीम की दरकार है।