'अजिंक्य रहाणे के सेलेक्शन ने यह साबित कर दिया कि रणजी ट्रॉफी की कोई वेल्यू नहीं है'

Updated: Tue, Apr 25 2023 15:48 IST
Ajinkya Rahane

BCCI ने जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC 2023 Final) के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच लंदन के केनिंग्सटन ओवल (Kingston Oval) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।  इंडियन टेस्ट टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की वापसी हुई है। जहां एक तरफ सभी क्रिकेट फैंस अजिंक्य रहाणे की इंटरनेशनल टीम में वापसी से खुश हैं, वहीं इसी बीच कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्होंने बीसीसीआई को उनकी सेलेक्शन प्रक्रिया के लिए ट्रोल किया है।

दरअसल, क्रिकेट फैंस का मानना है कि बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नहीं बल्कि आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका सेलेक्शन इंटरनेशनल टीम में करता है। ऐसा इसलिए क्यों अजिंक्य रहाणे की इंडियन टीम में वापसी उनके द्वारा आईपीएल 2023 में किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद हुई है।

एक यूजर ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में जगह उनकी आईपीएल फॉर्म के कारण मिली। सरफराज खान ने आईपीएल फॉर्म के कारण मौका गंवा दिया। मैं हैरान नहीं होगा अगर सरफराज रणजी खेलना छोड़ दे और आईपीएल में रन बनाकर इंडियन टीम में जगह हासिल करें। मुझे भरोसा है तब उसे टीम में मौका मिलेगा।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रहाणे को सरफराज के ऊपर टेस्ट टीम में जगह मिली क्योंकि उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया। इससे साबित होता है कि सेलेक्टर्स की नज़रो में रणजी ट्रॉफी और दूसरे डोमेस्टिक टूर्नामेंट की जीरो वेल्यू है। अगर आप इंडियन टीम में जगह चाहते हैं तो आपको आईपीएल में रन बनाने होंगे।'

बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 11 जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, गौरतलब है कि आईपीएल से पहले अजिंक्य रहाणे ने फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। मुंबई की कप्तान रहाणे ने 7 मैच की 11 पारियों में 58 की औसत से कुल 634 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बैट से 2 शतक और एक अर्धशतक निकला था। इसमें 204 रन की बड़ी पारी भी शामिल थी।वहीं बात करें अगर रहाणे के टेस्ट क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 82 मैचों में 38.52 की औसत से कुल 4931 रन बनाए हैं। 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Also Read: IPL T20 Points Table

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैड, मार्कस हैरिस, जोश हजेलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियान, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें