VIDEO: लाइव मैच के दौरान कोहली से हुई गलती, भारत को भुगतना पड़ा सजा -ए - 5 रन

Updated: Fri, Dec 16 2016 15:35 IST

16 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि शुरुआती 2 विकेट इंग्लैंड के 21 रन पर गिर गए थे लेकिन जो रूट और मोईल अली ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और स्कोर को 150 के पार ले गए। लाइव स्कोर

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड लीशा शर्मा है बला की खूबसूरत अदाएं आपको दिवाना बना देगी

जो रूट 88 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने। ये खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट पर 217 रन बना लिए हैं। इस समय मोईन अली 71 और जोनाथन बैरस्टोव 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।

OMG: अनुष्का शर्मा के नजर में कोहली नहीं ये है सबसे हॉटेस्ट मैन ?

वैसे इन सबके बावजूद भारत के किंग कोहली के साथ आज बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जो क्रिकेट फैन्स कभी नहीं भूलेगा। हुया यू कि जब जो रूट और अली इंग्लैंड की पारी को संभाल रहे थे तो उस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने अश्विन की एक गेंद को खेला तो गेंद विकेटकीपर पार्थिव पटेल के पीछे चली गई जिसे कोहली ने भागकर पकड़ा और  कोहली ने गेंद को स्टंप की तरफ फेंका लेकिन कोहली का थ्रो सीधे जाकर वहां पड़े हेलमेट पर जा लगी। जिसके कारण खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। खामिया के तौर पर इंग्लैंड की टीम को 5 रन मिले..

अपने कप्तानी के दिनों में इस गेंदबाज से डरते थे रिकी पोटिंग: खुलासा

ऐसा होते देख कोहली पूरी तरह के शौक खा गए, उनको तनिक भी अंदाजा नहीं था कि उनका फेंका गया थ्रो सजा के रूप में भारत को मिलेगी। एलिस्टर कुक ने चेन्नई टेस्ट की पहली ही गेंद पर रचा बड़ा इतिहास

गौरतलब है कि क्रिकेट के नियम के अनुसार यदि  हेलमेट से  गेंद टकराती है तो बल्लेबाज़ कर रही टीम को 5 रनों का बोनस दिया जाता हैं.

यहां देखिए कैसे कोहली से हुई गलती और भारत को भुगतना पड़ा सजा -ए - 5 रन

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें