23 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कुंबले के साथ विवाद को लेकर कोहली की मुश्किले तेज हो गई है। एक तरफ जहां कुंबले ने अपने पद को त्यागने के बाद जो चिठ्ठी बीसीसीआई को सौंपी है उसमें लिखा है कि कोहली कुछ मुद्दे पर मेरी बात नहीं मानते हैं जिसके कारण दोनों का साथ चलना सही नहीं रहेगा। ऐसे में अबजब भारत की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है उससे पहले बीसीसीआई ने कोहली को झटका दिया है।
बीसीसीआई के करीबी सूत्रों की माने तो बीसीसीआई ने कोहली को सीधे तौर पर कहा है कि आने वाले समय में यदि भारत का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा तो कप्तानी पद से हाथ धोना पड़ा सकता है। खबरों की मानें तो यदि विराट कोहली इस तरह की परिस्थितियां को संभाल नहीं पाएगें तो धोनी को फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
गौरतलब है कि कप्तान के तौर पर कोहली कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं लेकिन बल्लेबाज के तौर पर कोहली एक महान बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में भले ही भारत की टीम को सफलता मिली है लेकिन उसका श्रेय घरेलू परिस्थतियों को जाता है। PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश
कोहली औऱ कुंबले के खटास सामने आ गई है तो कोहली के फैन्स का खेमा भी बंट गया है। एक खेमा कोहली को अहंकारी कह रहा है तो वहीं दूसरी ओर कोहली को लेकर सपोर्ट की बातें की जा रही है। इसके साथ - साथ धोनी को लेकर सोशल साइट्स पर बातें चल रही है कि धोनी को फिर से कप्तान बनाना चाहिए।
आपको बता दें कि जब कोहली और कुंबले का विवाद सामने आया तो सुनिल गावस्कर ने सीधे तौर पर कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कप्तान और टीम की पसंद के अनुसार ही कोच को चुना जाना है तो सलाहकार समिति की कोई जरूरत नहीं होनी चाहिए।
Can Someone Please Review Anil Kumble's Resignation And Bring MS #Dhoni Back As Captain Instead?