'खैर नहीं अब दूसरी टीमों की', धोनी कप्तान नहीं होंगे तो CSK का कुछ नहीं हो सकता- सहवाग

Updated: Sun, May 01 2022 14:21 IST
MS Dhoni returns as CSK captain

चैन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी वापस एम एस धोनी (MS Dhoni) करेंगे। शनिवार शाम CSK ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए इस बात की घोषणा की कि अब दोबारा धोनी टीम की कमान संभाल रहे हैं। वहीं रवींद्र जडेजा ने खुदके गेम पर फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ दी है। धोनी के दोबारा कप्तान बनने पर उनके साथ खेल चुके पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने रिएक्ट किया है।

वीरेंद्र सहवाग ने एक जाने माने वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'हम लोग पहले दिन से ये कह रहे हैं कि अगर धोनी कप्तान नहीं होंगे तब चैन्नई सुपर किंग्स का कुछ नहीं हो सकता। देर आए दुरुस्त आए अभी भी मौका है आधे मैच बचे हैं। अब सीएसके के लिए टर्न अराउंड हो सकता है। खैर नहीं अब दूसरी टीमों की।'

सहवाग ने आगे कहा, 'ये रवींद्र जडेजा का खुदका फैसला होगा कि मुझे नहीं करनी अब कप्तानी चाहे कोई भी ले ले। इस खबर से सबसे ज्यादा खुश मीडिया वाले होंगे कि धोनी रुबरू होंगें दोबारा मीडिया के साथ। वरना जबसे धोनी ने कप्तानी छोड़ी थी तबसे वो माइक के सामने दिखे ही नहीं।'

मालूम हो कि, CSK ने जारी किए बयान में लिखा-'जडेजा ने अपने गेम पर ज़्यादा फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया इसके साथ ही उन्होंने एमएस धोनी से CSK की कप्तानी करने का निवेदन भी किया था जिसे धोनी ने मान लिया और अब बाकी बचे मैचों में टीम के हित के लिए धोनी ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।'

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा 'बर्थडे' पर क्यों अजीब तरह के जूते पहनकर उतरे मैदान पर?

बता दें कि आईपीएल 2022 से ठीक पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। धोनी की जगह रवींद्र जडेजा को सीएसके का कप्तान बनाया गया था। जडेजा की कप्तानी में सीएसके ने 8 मैचों में केवल 2 में जीत दर्ज की वहीं 6 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें