VIDEO: फजलहक फारूकी Rocked ओली पोप Shocked, हवा में लहराई बॉल और बोल्ड हो गया इंग्लिश खिलाड़ी

Updated: Sat, Aug 10 2024 11:19 IST
Fazalhaq Farooqi Clean Bowled Ollie Pope

इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) खेला जा रहा है जहां बीते शुक्रवार (9 अगस्त) को टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) और लंदन स्पिरिट (London Spirit) के बीच, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इस मुकाबले में अफगानी गेंदबाज़ फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने हवा में गेंद को ऐसे लहराया कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उपकप्तान ओली पोप (Ollie Pope) पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। फजलहक फारूकी की ये घातक गेंद लंदन स्पिरिट की इनिंग की 10वीं बॉल पर देखने को मिली। अफगानी गेंदबाज़ ने पिछली ही बॉल पर माइकल पेपर को आउट किया था और फिर मैदान पर ओली पोप बैटिंग करने आए।

इंग्लैंड टेस्ट टीम के उपकप्तान ओली पोप से लंदन स्पिरिट की टीम को काफी उम्मीद थी, लेकिन यहां फजलहक फारूकी ने पहली ही बॉल पर उनके लिए ऐसे जाल बिछाया की वो पूरी तरह बेबस दिखे। दरअसल, फारूकी ने ओली पोप को फंसाने के लिए यहां एक इनस्विंग डिलीवर फेंकी थी। उन्होंने ये बॉल मिडिल स्टंप की लाइन पर डिलीवर किया था।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इंग्लिश खिलाड़ी को लगा था कि ये बॉल पिच से टकराने के बाद एंगल के साथ बाहर जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ वो बॉल पड़कर सीधा स्टंप की तरफ आया और ओली पोप के बैट और पैड के बीच से निकलते हुए स्टंप से जा टकराया। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये भी जान लीजिए कि फजहलक फारूकी ने पूरे मैच में ही कमाल की बॉलिंग की। उन्होंने 20 बॉल में सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के दम पर उनकी टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने ये मैच 12 रनों से जीत गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें