OMG इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड हुए विचित्र तरह से आउट, किसी को यकिन नहीं हुआ

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

18 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज अपने करियर में हमेशा से स्पिन गेंदबाज के सामने सकपका जाते हैं। चाहे वो इंटरनेशनल क्रिकेट में हो या फिर घरेलू क्रिकेट में मैथ्यू वेड का स्पिन गेंदबाज के सामने औसत बल्लेबाजी करना कोई नई बात है।

कमाल की खूबसूरत है युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा , जरूर देखें

ऐसा ही कुछ हुए ऑस्ट्रलिया में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया घरेलू वनडे क्रिकेट में हुआ। जब तस्मानिया और क्वींसलैंड के बीच मैच में मैथ्यू वेड लेग स्पिनर मिशेल स्विप्सन की गेंद पर इस तरह से आउट हुए कि ना तो गेंदबाज को विश्वास हुआ और ना ही बल्लेबाज को विश्वास हुआ।

कमाल की खूबसूरत है युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा , जरूर देखें

इस मैच में क्वींसलैंड की टीम को जीत मिली तो वहीं तस्मानिया की टीम 49 ओवर में 256 रन ही बना सकी। गौरतलब है कि क्वींसलैंड  की टीम ने 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें