नहीं सुधर रहे हैं Mohammad Rizwan! BBL के मुकाबले में Tim Seifert को करा दिया रन OUT; देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग टूर्नामेंट (BBL 2025-26) खेला जा रहा है जहां बीते बुधवार, 7 जनवरी को मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) की टीम एक बेहद रोमांचक मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के खिलाफ आखिरी गेंद पर 128 रनों का लक्ष्य हासिल करके 4 विकेट से शानदार जीत प्राप्त की। हालांकि इसी बीच मेलबर्न रेनेगेड्स के पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) से मैदान पर बड़ी गलती हुई और उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी टिम सेफर्ट (Tim Seifert) को रन आउट करा दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना मेलबर्न रेनेगेड्स की इनिंग के 8वें ओवर में घटी। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ डेविड पायने कर रहे थे जिनकी पहली ही गेंद पर मोहम्मद रिज़वान ने मिड ऑफ की तरफ एक ड्राइव शॉट खेलकर रिस्की रन चुराने के लिए दौड़ लगा दी।
यहां रिज़वान के बैट से गेंद टकराने के बाद विपक्षी कप्तान एश्टन टर्नर के पास गई थी जिसे देखकर टिम सेफर्ट ने मोहम्मद रिज़वान से रन लेने के लिए मना किया। लेकिन ये पाकिस्तानी खिलाड़ी अपना शॉट खेलने के बाद तुरंत तेजी से रन लेने के लिए दौड़ चुका था, ऐसे में वो खुद को रोक ही नहीं पाया और आखिरी में टिम सेफर्ट को अपना विकेट देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी।
BBL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हो कि मोहम्मद रिज़वान सिर्फ एक रिस्की रन लेने के लिए इतना बड़ा जोखिम उठाते हैं और अंत में टिम सेफर्ट को आउट होकर खामियाजा भरना पड़ता है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि इस मुकाबले जहां टिम सेफर्ट 16 गेंदों पर 11 रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं मोहम्मद रिज़वान ने एक बार फिर कछुए की रफ्तार जैसी धीमी पारी खेलकर सभी को निराश किया और 25 गेंदों पर 21 रन जोड़े। बताते चले कि उन्होंने अब तक पूरे टूर्नामेंट में ही ऐसा प्रदर्शन किया है और मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए 6 मैचों में 20 की औसत और 99.17 की स्ट्राइक रेट से 120 रन जोड़े हैं। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम उन्हें आगामी मुकाबलों में मौका देती है या नहीं।