भारत और पाकिस्तान ने अभ्यास मैच जीत करने के साथ की अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत

Updated: Tue, Jan 10 2023 15:44 IST
Will provide Shafali Verma enough match time to get her confidence back: Harmanpreet Kaur (Image Source: IANS)

भारत, पाकिस्तान और इंडोनेशिया ने दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के अपने अभ्यास मैच जीत लिए।

आईसीसी क्रिकेट डॉट कॉम के अनुसार शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 18 रनों से हरा दिया। भारत ने आठ विकेट पर 97 रन बनाये जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट पर 79 रन ही बना सकी। शेफाली ने अपने चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट झटके। पार्शवी चोपड़ा ने तीन ओवर में 14 रन पर दो विकेट लिए।

भारत की पारी में हृषिता बासु ने 28 और ऋचा घोष ने 12 रन बनाये।

अन्य मैचों में इंडोनेशिया ने जिम्बाब्वे को, पाकिस्तान ने आयरलैंड को, श्रीलंका ने यूएई को, न्यूजीलैंड ने रवांडा को, इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को और स्कॉटलैंड ने अमेरिका को हराया।

भारत की पारी में हृषिता बासु ने 28 और ऋचा घोष ने 12 रन बनाये।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें