भारत- इंग्लैंड के बीच खेले गए T20I में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले टॉप 5 बल्लेबाज, 2 नाम चौंकाने वाले
भारत अपने आगामी इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत 3 मैचों की टी-20 सीरीज से करेगा। 3 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर पहला टी20 मैच खेला जाएगा। अभी इंग्लैंड और भारत के हालिया फॉर्म को देखा जाए तो दोनों ही टीमें बेहतरीन खेल का नमूना पेश कर रही हैं।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
ऐसे में आइये जानते है भारत और इंग्लैंड के बीच इंटरनेशनल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में।
इयोन मॉर्गन - भारत और इंग्लैंड के बीच हुए आजतक सभी टी-20 इंटरनेशनल मैचों में मॉर्गन रन बनाने के मामले में सबसे ऊपर हैं। मॉर्गन ने भारत के खिलाफ अबतक टी-20 इंटरनेशनल में 8 मैच खेले हैं जिसकी 8 पारियों में उन्होंने 40.57 की औसत से 284 रन बनाये।
इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 71 रन का रहा। मॉर्गन का स्ट्राइक रेट भारत के खिलाफ 156.90 का है।इयोन मॉर्गन ने भारत के खिलाफ 2 अर्धशतक जमाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनॅशनल टी-20 में रैना का स्ट्राइक रेट 135. 89 और उनका सर्वोच्च स्कोर 63 रन का है। रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में केवल एक अर्धशतक जमा पाए हैं।
इस दौरान धोनी का स्ट्राइक रेट 134.01 का रहा और इंग्लैंड के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 56 रन है।धोनी के खाते में एक अर्धशतक शामिल है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 9 मैचों में कोहली का स्ट्राइक रेट 134.09 और सर्वोच्च स्कोर 66 रन का है। कोहली ने भी इंग्लैंड के खिलाफ एक अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है।