Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के सामने वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका की कड़ी चुनौती

20 मई (ओवल/ इंग्लैंड) । इंग्लैंड दौरे पर गई ट्वंटी20 चैंपियन श्रीलंका का मुकाबला आज एकमात्र ट्वंटी20 मैच में इंग्लैंड से होगा। ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप में चैंपियन श्रीलंका ने केवल एक मैच हारा था औऱ ओवल में होने वाले

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

20 मई (ओवल/ इंग्लैंड) । इंग्लैंड दौरे पर गई ट्वंटी20 चैंपियन श्रीलंका का मुकाबला आज एकमात्र ट्वंटी20 मैच में इंग्लैंड से होगा। ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप में चैंपियन श्रीलंका ने केवल एक मैच हारा था औऱ ओवल में होने वाले मुकाबले में श्रीलंका उस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप जीत के बाद अपना ट्वंटी20 मैच खेल रही है श्रीलंका की टीम कुमार संगाकार औऱ महेला जयवर्धने के बिना खेलेगी जो ट्वंटी 20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। इस मैच में श्रीलंका की टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी। वर्ल्ड कप के बीच में कप्तान बने लसिथ मलिंगा के हाथो में टीम की कमान सौंपी गई है। मलिंगा की कप्तानी में अभी तक टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही उसे जीत मिली है। अगर आज के मैच में तिलकरत्ने दिलशान 42 रन बना लेते हैं तो वह ब्रैंडन मैकुलम के बाद ट्वंटी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

Trending

स्टुअर्ट ब्रॉड के चोटिल होने के कारण टीम की कमान इयॉन मॉर्गन को दी गई है। इयान बैल और माइकल कारबैरी ने टीम में वापसी करी है। वर्ल्ड कप में श्रीलंका सेंचुरी मारने वाले एलेक्स हेल्स पर आज सभी की नजरें होंगी। आकड़ों के हिसाब से श्रीलंका की टीम काफी मजबूत दिख रही है। श्रीलंका ने इससे पहले इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दो मैचों में जीत हासिल कर चुकी है।  
संभावित टीम 

इंग्लैंड : एलेक्स हेल्स, माइकल कारबैरी, मोइन अली, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), रवि बोपारा, टिम ब्रेसनन, क्रिस जॉर्डन, जेम्स ट्रैडवैल, हैरी गर्ने 

श्रीलंका : कुशल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, लहीरू थिरिमाने, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, किथूरुवन विथंगे, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा (कप्तान)  नुवान कुलशेखरा, सचित्रा  सेनानायके, अजांता मेंडिस,

 

Advertisement

TAGS
Advertisement